top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय पोषण मिशन क्रियान्वयन के लिए समिति गठित

राष्ट्रीय पोषण मिशन क्रियान्वयन के लिए समिति गठित


 

उज्जैन । राज्य शासन ने पोषण मिशन के अंतर्गत स्टेट कर्न्वजेन्स प्लान बनाने और उसके क्रियान्वयन के लिए अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अध्यक्षता में राज्य अभिशरण समिति का गठन किया है। समिति का कार्यकाल राष्ट्रीय पोषण मिशन की क्रियान्वयन अवधि तक रहेगा।

आयुक्त एकीकृत बाल विकास सेवा, समिति के सदस्य सचिव होंगे। अपर मुख्य सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सहित वित्त, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा महिला बाल विकास के प्रमुख सचिव समिति के सदस्य होंगे।

समिति में संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रतिनिधि खाद्य एवं पोषण बोर्ड, एन.आई.पी.सी.सी.डी के राज्य प्रतिनिधि तथा प्राचार्य मध्य स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र भी सदस्य होंगे।

 

Leave a reply