ई-प्रवेश पोर्टल पर 3,67,286 विद्यार्थियों का पंजीयन
उज्जैन । उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय और मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया ई-प्रवेश पोर्टल www.epravesh.nic.in से संचालित की जा रही है। ऑनलाइन प्रवेश के प्रथम चरण में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिये 12 जून की शाम 5 बजे तक 3 लाख 67 हजार 286 आवेदक ने पंजीयन करवाया है। इनमें से 2 लाख 81 हजार 696 का सत्यापन किया जा चुका है।
स्नातक कक्षाओं के लिये अभी तक 3 लाख 12 हजार 811 आवेदन पंजीकृत किये गये। इनमें से 2 लाख 49 हजार 364 आवेदक का सत्यापन किया जा चुका है। स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिये अभी तक 54 हजार 475 आवेदक ने पंजीयन करवाया है। इनमें से 32 हजार 332 का सत्यापन हो चुका है।
पहली बार पोर्टल पर संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन को जोड़ा
इस वर्ष पहली बार पोर्टल से राज्य शासन के दो विश्वविद्यालय डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय, महू और महर्षि पाणिनी संस्कृत और वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन को भी जोड़ा गया है।