खंडवा के सोलंकी को बनाया जिला परियोजना समन्वयक
Ujjain @ स्कूल शिक्षा विभाग ने उज्जैन जिला परियोजना समन्वयक के पद पर खंडवा के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पीएस सोलंकी को पदस्थ किया है। मंगलवार को इस संबंध में विभागीय मुख्यालय से आदेश जारी कर दिए गए। पिछले 13 महीने से यह पद खाली था। जिस पर अलग-अलग प्राचार्यों को प्रभारी के तौर पर पदस्थ किया जाता रहा। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव बीएस जामोद की ओर से मंगलवार को सोलंकी के संबंध में आदेश जारी किए। जिसके अनुसार उन्हें समान सामर्थ्य और वेतनमान पर उज्जैन डीपीसी के रिक्त पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से पदस्थ करने के आदेश हैं।