top header advertisement
Home - उज्जैन << भोपाल के शाहिद अजमद बने विजेता, राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा संपन्न

भोपाल के शाहिद अजमद बने विजेता, राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा संपन्न


शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी स्व. श्री बाबूलाल सूर्यवंशी की स्मृति में उज्जयिनी जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उज्जैन सहित प्रदेशभर के 89 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शतरंज प्रतियोगिता को 6 कैटेगरी में विभाजित किया गया। जिसमें मुख्य, बेस्ट उज्जैन, अंडर 17, अंडर 14, अंडर 7 और महिला वर्ग में प्रदेश भर के शतरंज खिलाडियों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए।

 प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति सोनू गेहलोत, उज्जयिनी जिला शतरंज संघ अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ प्रशिक्षक रमेश शर्मा, शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी डॉ. आशीष पाल, संयोजक पुष्पेन्द्र शर्मा, अनिल गुप्ता, स्वदेश शर्मा थे ।अतिथियों ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान किए।

प्रतियोगिता की आयोजन समिति के पंकज राठोर,जयेश खत्री,द्विवेश त्रिवेदी,विकास चौधरी ने प्रतियोगिता का सफल संचालन किया। प्रतियोगिता में विजेताओं को 15 हजार से ज्यादा की नकद राशि एवं स्मृति चिन्ह्र दिए गए। वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र से नवाजा गया।

सूर्यवंशी के नाम से पहचाना जाएगा उद्यान : समारोह में नगर निगम सभापति सोनू गेहलोत ने कहा कि शतरंज के क्षैत्र में स्वर्गीय बाबूलाल सूर्यवंशी ने शहर का नाम देशभर में गौरवान्वित किया है। इसलिए नगर निगम उज्जैन ने बाफना कालोनी के उद्यान का नाम बाबूलाल सूर्यवंशी उद्यान रखने का निर्णय लिया है। वह उद्यान उनके नाम से जाना जाएगा। खेल की प्रति उनकी रूचि और त्याग को लोग जान सकेंगे। वहीं नगर पालिक निगम के इस महत्वपूर्ण निर्णय पर प्रदेश के शतरंज खिलाडियो के साथ उज्जयिनी जिला शतरंज संघ ने आभार व्यक्त किया है।

प्रतियोगिता में ये रहे विजेता : एक दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भोपाल के शाहिद अजमद प्रथम, उज्जैन के अरबाज शेख ने द्वितीय और रतलाम के विनोद कुमार जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेस्ट उज्जैन में अमन सिंह बेस प्रथम, हबीब कुरैशी दितीय, ओपी केनवाल तृतीत स्थान पर रहे। अंडर-7 में समर्थसिंह तोमर प्रथम, मैथवेन्द्र प्रताप शर्मा दितीय, अंडर-14 में हार्दिक जैन प्रथम, अथर्व तोमर दितीय, सूर्या ठाकुर तृतीय रहे।वहीं अंडर-17 में काव्या जैन ने पहला, सुधांशु गुप्ता ने दूसरा और हर्षराज गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि महिला वर्ग में कीर्ति गर्ग को प्रथम अनन्या शर्मा दितीय, सिद्धी राठौर ने तृतीय स्थान हासिल किया।

Leave a reply