गंदगी पाए जाने पर पांच व्यापारियों पर 5500 रुपए का जुर्माना
Ujjain @ नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने जोन 4 और 5 स्थित फ्रीगंज में गंदगी और पॉलिथिन पाए पर पांच व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की। स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम दुबे के अनुसार टावर पर राजकुमार बिल्डिंग के नीचे कचरा व अवैध मटेरियल व गंदगी पर दो हजार, श्रीनिवास पब्लिशन पर पॉलिथीन और गंदगी पाए जाने पर एक हजार, एन के टायर्स पर पॉलिथिन पाए जाने एक हजार, सिसौदिया फुट्स शॉप पर सड़े फल मिलने पर 250 रुपए, श्री महालक्ष्मी खमण सेंटर पर गंदगी पाए जाने पर 250 रुपए और सुभाष हार्डवेयर पर पॉलिथीन पाए जाने पर एक हजार रुपए का जुर्माना किया है।