किसान संघ का सम्मेलन आज माधवसेवा न्यास में
नई कार्यकारिणी के लिए होंगे चुनाव-शाम को रैली के रूप में टॉवर पहुंचकर
करेंगे नुक्कड़ सभा
उज्जैन। भारतीय किसान संघ उज्जैन जिले का कार्यकर्ता सम्मेलन आज प्रातः
12 बजे से महाकालेश्वर भक्त निवास माधवसेवा न्यास में होगा। सम्मेलन में
पूरे जिले भर के निर्वाचित सदस्य अध्यक्ष, मंत्री सहित नई कार्यकारिणी के
चुनाव भी होंगे।
भारतीय किसान संघ प्रवक्ता भारतसिंह बैस के अनुसार माधवसेवा न्यास पर
सम्मेलन को क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीकांत दीक्षित, प्रांत अध्यक्ष
कमलसिंह आंजना संबोधित करेंगे। सम्मेलन एवं चुनाव के पश्चात शाम 6 बजे
रैली के रूप में सभी टॉवर पहुंचेंगे जहां नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा।