top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘भालू’ ने दिया हंसी खुशी का गहरा संदेश

‘भालू’ ने दिया हंसी खुशी का गहरा संदेश


 

उज्जैन। वेद नाट्य संस्थान के तत्वावधान में नाटक भालू का मंचन कालिदास संस्कृत अकादमी के अभिरंग नाट्य गृह में हुआ। नाटक के माध्यम से हंसी-खुशी का गहरा संदेश दिया गया

इस नाटक के लेखक अंतोन चेखोव एवं निर्देशक विकास चौहान थे। सह निर्देशन की कमान पूजा नंदवाना ने संभाली। इस मौके पर अतिथि के रुप में सतीश दवे, राजेश जूनवाल, सागर मणि सोलंकी एवं अशरफ पठान उपस्थित थे। अतिथियों एवं दर्शकों ने नाटक की बारीकियों को जमकर सराहा। इस नाटक में मुख्य पात्र के रूप में पूजा नंदवाना, निलेश मालवीय, अमय डाकवाले ने अपने अभिनय क्षमता से नाटक में जान डाल दी। नाटक में मंच पर आलोक निगम, चंदा चौहान, चंद्रकांता कटारिया, अक्षय बरोड़, गौरव दाबाड़े, राहुल वर्मा, भूषण जैन, आदित्य पांचाल, अल्का गोरे, डॉ. गोपाल मालवीय, आदि कलाकारों का सराहनीय योगदान रहा। यह जानकारी अशरफ पठान ने दी।

Leave a reply