top header advertisement
Home - उज्जैन << तरावीह में खत्मे कुरआन पर किया इस्तकबाल

तरावीह में खत्मे कुरआन पर किया इस्तकबाल



उज्जैन। रहमानी मस्जिद फाजलपुरा में तरावीह की नमाज में एक माहतक कुरआन सुनाकर उसका दर्स देने पर हाफिज सैयद नासिर अली नदवी का शहर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस्तकबाल किया। 
मशाल एज्युकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष अशरफ पठान के अनुसार इस मौके पर मस्जिद सदर हाजी मुजफ्फर खान, रहीम अंसारी, अनवर अंसारी, फारूक मंसूरी, वसीम अंसारी, शादाब अंसारी, मो. परवेज अंसारी, अशरफ पठान, सैयद रिजवान, अली अमजद खान, मो. अकरम, नदीम खान सहित अन्य उपस्थित थे। 

Leave a reply