top header advertisement
Home - उज्जैन << वैणी माधव लीला के दर्शन कर भक्त हुए निहाल

वैणी माधव लीला के दर्शन कर भक्त हुए निहाल


 

उज्जैन। गोलामंडी स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर में श्री माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित अधिकमास उत्सव में ज्येष्ठ बिदी द्वादशी पर वैणी माधव लीला के विशेष दर्शन कर भक्त निहाल हुए। 

मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार उत्सव के लाभार्थी उषा मूंदड़ा, निशा संजय मूंदड़ा, शीला कैलाशनारायण राठी रहे। इस अवसर पर अभिषेक मूंदड़ा, मंजू अंजू माहेश्वरी, पूर्वी सौरभ राठी, उषा राठी, लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, राखी हेमंत मंत्री, वासुदेव काबरा, मधुसूदन पलोड़, दिलीप लोया, राजेन्द्र लोया, विजय चीचानी, भेरूलाल राठी, दिनेश पुरषोत्तम मानधन्या, ललित भूतड़ा, अलका भूतड़ा, नंदकिशोर मंत्री, पुरषोत्तम तोषनीवाल, द्वारकादास अजमेरा, दिनेश जाखेटिया, हेमंत गदिया ने आरती की। वहीं सुंदरकांड एवं ब्राह्मण भोज का आयोजन उषा मूंदड़ा द्वारा करवाया गया।

Leave a reply