top header advertisement
Home - उज्जैन << छात्रवृत्ति के प्रकरण पेंडिंग नहीं होना चाहिये, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के जिला अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश

छात्रवृत्ति के प्रकरण पेंडिंग नहीं होना चाहिये, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के जिला अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश


    उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक में विभिन्न विभाग के काम काज की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत विगत शिक्षा सत्र के लगभग तीन हजार छात्रवृत्ति के प्रकरण पेंडिंग हैं तथा इन मामलों में छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान होना अभी बाकी है। संभागायुक्त ने इस मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की संभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन जिलों में सर्वाधिक पेंडेंसी है, उन अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। संभागायुक्त ने टीएल बैठक में न आने पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, मत्स्य विभाग एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री पवन जैन सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

शिप्रा नदी के किनारे पौधारोपण की कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश

    संभागायुक्त ने बैठक में जल संसाधन विभाग, जिला पंचायत एवं नगर निगम को शिप्रा नदी के किनारे बारिश में पौधारोपण की कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने इस सम्बन्ध में कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए नाराजगी व्यक्त की कि अभी तक इस पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई है। संभागायुक्त ने गन्दे नाले शिप्रा में मिलने से रोकने के लिये भी नगर निगम आवश्यक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये हैं।

अमानक बीज एवं खाद पर कार्यवाही की जाये

    संभागायुक्त ने संयुक्त संचालक कृषि को निर्देशित किया है कि वे बोवनी पूर्व खाद, बीज एवं दवाईयों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये सेम्पल एकत्रित करने की कार्यवाही करें। उन्होंने पूर्व में अमानक पाये गये सेम्पल्स में क्या कार्यवाही की गई है, इसकी जानकारी भी प्रस्तुत करने को कहा है। संभागायुक्त ने कहा है कि किसी भी स्थिति में किसानों को अमानक बीज नहीं विक्रय किये जाने चाहिये। ऐसी स्थिति पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेता पर कड़ी कार्यवाही की जाये।

    बैठक में संभागायुक्त ने शिक्षा विभाग को ड्रॉपआउट बच्चों को पुन: स्कूल में दाखिल करने के लिये कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह उन्होंने महिला बाल विकास विभाग को रेलवे स्टेशन एवं बसस्टेण्ड पर भीख मांगने वाले बच्चों की पहचान कर उनसे भीख मांगने की आदत छुड़वाने के लिये किसी एनजीओ से सम्पर्क करने को कहा है। संभागायुक्त ने इस सम्बन्ध में संभागीय स्तर की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि संभाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 84 एवं आंगनवाड़ी सहायिका के 26 पद रिक्त हैं।

उज्जैन-सोयत मार्ग का दुरूस्तीकरण कार्य पूर्ण

    बैठक में मप्र सड़क विकास निगम के कार्यपालन यंत्री श्री राकेश जैन ने बताया कि उज्जैन-सोयत मार्ग, जिसकी लम्बाई 130 किमी है, का समय-पूर्व दुरूस्तीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी तरह धार से रतलाम, सीतामऊ से सुवासरा मार्ग भी ठीक कर दिया गया है। संभागायुक्त ने समय-पूर्व कार्य करने पर सम्बन्धित अधिकारियों को बधाई दी है। संभागायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया है कि बारिश-पूर्व संभाग की सभी सड़कों के गड्ढे भर दिये जायें। उन्होंने नगर निगम को सिंहस्थ क्षेत्र में किये जा रहे पक्के निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के निर्देश भी दिये हैं।

 

Leave a reply