जिले के पात्र हजारों हितग्राहियों को अनेक योजनाओं में मिलेगा लाभ, ब्लॉक स्तरीय हितग्राही सम्मेलन आज आयोजित होंगे
उज्जैन । मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तर्गत जिले के ब्लॉक स्तर पर आज बुधवार 13 जून को पूर्वाह्न 11 बजे से जनपद पंचायत मुख्यालयों एवं नगरीय क्षेत्रों में शाम को हितग्राही सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। इन हितग्राही सम्मेलनों के माध्यम से अनेक योजनाओं में जिले के हजारों हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये जायेंगे। हितग्राहियों को हितलाभ अपने-अपने ब्लॉक के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के हाथों वितरण होंगे।
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना तथा शासन की अन्य योजनाओं के हितग्राहियों का लाभ वितरण समारोह जनपद पंचायत उज्जैन का आज बुधवार 13 जून को प्रात: 11 बजे से कालिदास अकादमी परिसर स्थित भरत विशाला रंगमंच पर आयोजित होगा। कार्यक्रम में उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.मोहन यादव एवं घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.सतीश मालवीय उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम (राहुल) जाट, उपाध्यक्ष श्री रविशंकर वर्मा, जनपद पंचायत के सदस्यगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।
नगर निगम उज्जैन का कार्यक्रम 4 बजे से होगा
नगर निगम उज्जैन द्वारा मुख्यमंत्री संबल योजना के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम नृसिंह घाट ब्रिज के समीप बालमुकुन्द आश्रम (झालरिया मठ) में होगा। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत सहित अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार जिले की जनपद पंचायत मुख्यालयों में और नगरीय निकाय मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री संबल योजना के कार्यक्रम 13 जून बुधवार को आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में अपने-अपने क्षेत्रों के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे और उनके हाथों अनेकों योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये जायेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत मुख्यालयों में कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से आयोजित होंगे और नगरीय निकायों में कार्यक्रम इसी दिन शाम को 4 बजे से आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सन्देश का सीधा प्रसारण होगा। सम्मेलन में अन्त्येष्टि सहायता, अनुग्रह सहायता, स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत स्वीकृत ऋण के प्रकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त का वितरण, पंजीकृत हितग्राहियों के परिचय-पत्र वितरण, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के प्रकरण, श्रमिक की पुत्री को विवाह सहायता की स्वीकृति के प्रकरण, मुख्यमंत्री कल्याणी योजना, राष्ट्रीय इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय इंदिरा गांधी विधवा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, तेन्दूपत्ता संग्राहक, उज्ज्वला योजना, लाड़ली लक्ष्मी, मातृ वन्दना, प्रसूति सहायता, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, पट्टा वितरण के साथ ही अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जायेगा।