पीएचई पीला रहा मटमैला पानी, बीमारी का खतरा
UJJAIN @ नगर निगम का पीएचई विभाग शहर में मटमैला पानी सप्लाय कर रहा है। इसे पीना तो दूर इससे नहाने से भी बीमारियों का खतरा बना रहता है। संस्था गीताश्रीधर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान ने सोमवार को निगमायुक्त प्रतिभा पाल को दिए आवेदन में यह बात कही। संस्थान के कार्यकर्ताओं ने महापौर मीना जोनवाल, निगम सभापति सोनू गेहलोत को भी आवेदन दिया।