कल मंडी में कृषि उपज की नीलामी नहीं होगी
Ujjain @ कृषि उपज में आज मंगलवार को बड़ा रोजा होने और कल बुधवार को अमावस्या होने से मंडी में कृषि उपज की नीलामी बंद रहेगी। इसकी मंडी में माइक से किसानों के लिए मुनादी करवाई गई। मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने बताया किसान मंडी में अवकाश के दिनों में उपज विक्रय के लिए नहीं लाए। अब मंडी गुरुवार को खुलेगी।