बादल छंटते ही एक डिग्री बढ़ा दिन का तापमान
Ujjain @ प्री-मानसून गतिविधियों के बीच सोमवार को दिनभर हवा चलती रही। बादल छाए रहे और ठंडी हवा भी चली लेकिन दोपहर में मौसम का रूख बदला और धूप के तेवर तीखे हो गए। सोमवार को अधिकतम तापमान 38.5 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 37.5 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री था। वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से अच्छा सिस्टम तो बना है लेकिन ठंडी हवा इसी तरह चली तो 48 घंटे में अच्छी बारिश के संकेत हैं।