एसआई ने शिक्षक के खिलाफ किया झूठा प्रकरण दर्ज, एसपी को ज्ञापन सौंपकर एसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उज्जैन। जिले के बड़नगर थाने के एसआई सत्यम चौधरी द्वारा झूठी कार्यवाही के विरोध में एसपी सचिन अतुलकर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि एसआई ने एक शिक्षक के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज कर लिया जबकि उक्त घटना से शिक्षक का कोई सरोकार नहीं।
बड़नगर के विक्रम रोड़ स्थित शाहजीलालपुरा के जुनेद उद्दीन पिता अजीज उद्दीन ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि मेरा भाई इमरान ठेकेदारी का काम करता है। मेरे पुत्र ने आजम, बाबर, मजहर एवं इकबाल को मजदूरी के रूपये एडवांस दे रखे हैं। जुनेद ने बताया मेरी माता फेमीदा बी और भाई इमरान उद्दीन 8 जून को 8 बजे के लगभग गुलाबपुरा बड़नगर से अपने घर शाहजीलाल पुरा आ रहे थे रास्ते में नूरिया खाल रेलवे ब्रिज के पिल्लर के पास साईड में आजम, बाबर, मजहर एवं इकबाल खड़े थे। इमरान ने मोटर सायकल रोकी तथा इनसे इनसे एडवांस दिये रूपये वापस मांगे। रूपये देने की बजाय चारों भाई और माता के साथ गाली गलौच करने लगे। आजम तथा बाबर ने चाकू निकाला और इमरान और मेरी मां को जाने से मारने की नियत से हमला कर दिया। इस घटना की रिपोर्ट के लिए इमरान मां के साथ थाने पर गए जहां एसआई सत्यम चौधरी द्वारा द्वेषपूर्ण कार्यवाही की गई तथा इस मामले में जुनेद को भी आरोपी बना दिया जबकि इस घटना से जुनेद का कोई सरोकार नहीं था। जुनेद ने बताया कि आज तक मेरा कोई आपराधिक रिकार्ड भी नहीं है और प्रायवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हूं। ज्ञापन में कहा कि एसआई सत्यम चौधरी द्वारा झूठी कार्यवाही करके मेरा भविष्य खराब किया जा रहा है। एसपी से मांग की कि एसआई सत्यम चौधरी के विरूध्द दंडात्मक कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें तथा एसआई सत्यम चौधरी द्वारा जो झूठी कार्यवाही मुझ प्रार्थी के विरूध्द थाना बड़नगर में की गई है उसे निरस्त करने हेतु एसआई सत्यम चौधरी को निर्देशित करें।