50 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के चेक वितरित
उज्जैन। अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड उज्जैन के द्वारा कंपनी के उज्जैन व देवास के ग्राहकों के बच्चो को पुरस्कृत कर छात्रवृत्ति बांटी जा रही है यह कार्य प्रशंसनीय है। इस आयोजन में सम्मान प्राप्त करने वाले सभी इसी प्रकार लगन और मेहनत से शिक्षा प्राप्त करते हुए माता पिता और गुरुजनों एवं देश का नाम उज्जवल करें यही मेरी कामना है।
यह बात श्री राम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के रीजनल बिजनेस हेड अभिषेक कुमार ने श्री राम फाउंडेशन के तत्वाधान में पूरे भारतवर्ष में चलाए जा रहे छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। कंपनी के रीजनल लीगल हेड नीरज नामदेव ने बताया कि नानाखेड़ा स्थित कार्यालय पर आयोजित हुए। इस कार्यक्रम मैं विशेष अतिथि के रुप में रीजनल कलेक्शन हैड राकेश शर्मा एवं रामकुमार कुशवाहा उपस्थित थे। जिन्होंने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की। नामदेव ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 8वी से 12 वी तक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए 50 से अधिक विद्यार्थियों को 3500 रुपये की छात्रवृत्ति का चेक व प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में रीजनल टीम लीडर दीपक बाउसकर रीजनल बिज़नेस कोऑर्डिनेटर सुशील द्विवेदी, शाखा प्रबंधक उज्जैन आशीष जैन, शाखा प्रबंधक देवास नितिन सिरसट, प्रताप अरबर, पवन शर्मा, संजय सोनी, डिलम राज पांडे एवं कंपनी के समस्त कर्मचारी ग्राहक एवं बच्चों के माता-पिता उपस्थित थे।