top header advertisement
Home - उज्जैन << बिना चीरा, बिना टांके लगाए उज्जैन में संभव हुआ पाईल्स, फिस्टुला का लेजर पध्दति से इलाज

बिना चीरा, बिना टांके लगाए उज्जैन में संभव हुआ पाईल्स, फिस्टुला का लेजर पध्दति से इलाज


उज्जैन। अब शहर में पाईल्स और फिस्टुला का ऑपरेशन लेजर पध्दति से बिना चीरा और टांके लगाए लेजर की सहायता से किया जाना संभव हो गया है। जिसमें मरीज को दर्द नहीं होता और न ही खून बहता है। पहले लेजर पध्दति द्वारा ऑपरेशन की सुविधा इंदौर, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों के कारपोरेट अस्पतालों में बहुत अधिक खर्च में उपलब्ध थी लेकिन अब लेजर पध्दति द्वारा ऑपरेशन की सुविधा शहर के श्री गुरूनानक अस्पताल में बहुत कम खर्च में उपलब्ध है। 

लालसिंह उम्र 75 वर्ष निवासी ग्राम आवलिया तहसील घट्टिया काफी समय से पाईल्स की समस्या से परेशान थे, कई जगह इलाज करवाने के बाद भी मरीज को आराम नहीं मिलने पर परिजन उसे श्री गुरूनानक अस्पताल में लेकर आए जहां पर डॉ. उमेश जेठवानी ने मरीज का लेजर पध्दति से ऑपरेशन किया जिसके पश्चात मरीज को पाईल्स की समस्या से पूर्णतः छुटकारा मिल गया और मरीज सामान्य जीवन जी रहा है। इसी प्रकार शौकत खान उम्र 35 वर्ष निवासी पालसोद जिला उज्जैन काफी समय से पाईल्स की समस्या से परेशान था जिसके लिए मरीज पूर्व में एक बार ऑपरेशन करवा चुका था किंतु मरीज को आरोम नहीं हुआ और मरीज को दोबारा पाईल्स होने के बाद मरीज के परिजन उसे गुरूनानक अस्पताल में लेकर आए जहां पर डॉ. उमेश जेठवानी ने मरीज का लेजर पध्दति से ऑपरेशन किया जिसके बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। 

Leave a reply