top header advertisement
Home - उज्जैन << अधिकमास उत्सव में हुआ तुलसी विवाह

अधिकमास उत्सव में हुआ तुलसी विवाह



उज्जैन। अधिकमास उत्सव के अंतर्गत गोलामंडी स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर में ज्येष्ठ बिदी एकादशी पर तुलसी विवाह उत्सव का आयोजन किया गया। 
मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार उत्सव के लाभार्थी नंदकिशोर लखोटिया, सुभाष लखोटिया रहे। मुख्य संयोजक कैलाश नारायण राठी की उपस्थिति में अरूण भूतड़ा, श्याम पलोड़, कैलाश मूंदड़ा, रमेश होलानी, सूर्यनारायण होलानी, कौशल्या हरिप्रकाश बाहेती, अलका भूतड़ा, नरेन्द्र होलानी, अर्पित तोतला, सौरभ लढ्ढा, विजय मूंदड़ा, कुसुम अजय भट्टड़, शानू अमित जैथलिया, पायल निलेश कोठारी ने आरती की। कैलाश नारायण राठी ने बताया कि राजकुमारी सत्यनारायण पलोड़ परिवार की ओर से आयोजित नवनारायण, सप्तसागर, 84 महादेव की दर्शन यात्रा में 111 धर्मालुजनों ने धर्मलाभ लिया।

Leave a reply