वाल्मी के साथ पर्यावरण एवं सामुदायिक विकास को समझेंगे विद्यार्थी
उज्जैन । प्रदेश के युवाओं में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं प्रबंधन के प्रति समझ विकसित करने के लिये जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) द्वारा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। प्रथम बैच में एक्सीलेंस कॉलेज के भूगोल विषय के 14 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इन विद्यार्थियों को 10 जुलाई 2018 तक पंचायत राज व्यवस्था, सामुदायिक विकास, पर्यावरण संरक्षण, जल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, ग्राम समितियों का आकलन, ज्योग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम से प्राकृतिक आपदा में होने वाली क्षति का आर्थिक आंकलन, वाल्मी की भौगोलिक संरचना तथा संस्थान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों के फीडबैक का तुलनात्मक अध्ययन जैसे विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वाल्मी द्वारा वर्ष 1986 से प्राकृतिक संसाधनों के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम और सहकारिता एवं क्रियान्वन अनुसंधान कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। ग्रामीण विकास, जल संसाधन, उद्यानिकी, मत्स्य, वन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आदि विभागों के अधिकारियों के लिए संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वर्तमान में तकनीकी प्रगति एवं प्रशिक्षण आवश्यकताओं पर संस्थान द्वारा प्राकृतिक संसाधन, संरक्षण एवं प्रबंधन संबंधी विषयों के साथ ही आजीविका, पंचायती राज व्यवस्था, समुदाय पर आधारित गतिविधियों पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।