विधायक श्री पण्ड्या द्वारा यात्री प्रतीक्षालय निर्माण के लिये 29 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत
उज्जैन । बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मुकेश पण्ड्या ने अपने क्षेत्र के 12 अलग-अलग स्थानों पर सार्वजनिक परिवहन से यात्रा हेतु प्रीफेब्रिकेटेड यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण कार्य के लिये 29 लाख 83 हजार 320 रूपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत ग्राम मिंडका में ग्राम खरसोदकला रोड, ग्राम चिरोला में बसस्टेण्ड पर, ग्राम पलवा के बसस्टेण्ड पर, ग्राम बड़गावां के बसस्टेण्ड पर, ग्राम रसूलाबाद में ग्राम दांतरवा के बसस्टेण्ड पर, ग्राम कुनगारा के बसस्टेण्ड पर, ग्राम बिसलखेड़ी में बसस्टेण्ड पर, ग्राम बालोदा के बसस्टेण्ड पर, ग्राम देहटा के हनुमान मन्दिर के पास बसस्टॉप पर, ग्राम बालोदा आरसी फंटे पर, ग्राम कड़ाई के गिरोता घड़सिंगा रोड तिराहे पर तथा ग्राम झुमकी नागदा रोड झुमकी मोड़ पर सार्वजनिक परिवहन से यात्रा के लिये यात्रियों की सुविधा हेतु फेब्रिकेटेड यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य किया जायेगा। प्रति एक यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण के लिये दो लाख 48 हजार 610 रूपये के मान से राशि स्वीकृत की गई है।