top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को गैस किट वितरण हेतु अधिकारी नियुक्त

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को गैस किट वितरण हेतु अधिकारी नियुक्त


 

    उज्जैन ।  मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तर्गत 13 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को नि:शुल्क एलपीजी टंकी, गैस चूल्हा, रेग्यूलेटर, सुरक्षा नली एवं ब्लू बुक का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों को लाने- ले जाने एवं कार्यक्रम स्थल पर उनकी व्यवस्था करने के लिये जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वाइकर ने विकास खण्डवार अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि हितग्राहियों के कनेक्शन तैयार कर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के माध्यम से गैस किट वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत बड़नगर के लिये सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री आईपीएस सेंगर, महिदपुर के लिये श्री सुनील वर्मा, उज्जैन ग्रामीण के लिये श्री श्रीराम बरड़े, उज्जैन शहर के लिये कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी सुश्री माया दिनकर, खाचरौद एवं नागदा के लिये श्री संतोष कुमार सिमोलिया, तराना के लिये श्री दिनेश यादव, घट्टिया के लिये श्री समद खान को तैनात किया गया है।

 

Leave a reply