गिरिराज पालीताणा तीर्थ की 99 बार यात्रा कर लौटे बालकों का हुआ बहुमान
2 माह में पूर्ण हुई यात्रा, जुलूस निकालकर समाजजनों ने की अनुमोदना
उज्जैन। एक बार चढ़ने उतरने में करीब 6500 सीढ़ियों की ऊंचाई वाले वाले श्री सिद्ध गिरिराज पालीताणा तीर्थ की 99 बार यात्रा करने वाले दो साहसी बालकों का श्वेतांबर जैन समाज ने जुलूस निकालकर बहुमान किया। रविवार सुबह सूरज नगर से बैंड बाजे के साथ निकले जुलूस में बालकों को बग्गी में बैठा कर निकाला गया। विभिन्न मार्गाे से जुलूस श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी मंदिर खाराकुआ पहुंचा।
कपड़ा व्यापारी दिनेश काकरेचा के 14 वर्षीय पुत्र ऋषभ व 12 वर्षीय विनीत ने 2 माह में पालीताणा तीर्थ की 99 बार (नवाणु) पैदल यात्रा की। गुजरात की तेज गर्मी के बावजूद व्रत में रहकर दोनों ने इस पहाड़ जैसे कार्य को निर्विघ्न पूर्ण किया। जिस पर पेढ़ी ट्रस्ट मंडल की ओर से साध्वी दमिता श्रीजी मसा की निश्रा में उनका शॉल श्रीफल भेंट कर बहुमान किया गया। ऐसे ही रतलाम निवासी 14 वर्षीय बालक दर्शन मूणत व आदर्श कासवा का भी इस दौरान बहुमान हुआ। इस अवसर पर पेढ़ी ट्रस्ट सचिव जयंतीलाल जैन तेलवाला, दिलीप सिरोलिया, संतोष सर्राफ, संजय जैन ज्वेलर्स, नरेंद्र तरसिंग, संजय जैन खलीवाला, प्रकाश नाहर, बाबूलाल बिजलीवाला, महावीर जैन, संजय कांकरेचा, विशाल जैन, जितेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे। तीर्थ भक्ति गीत राजेंद्र व संजय तरवेचा ने प्रस्तुत किया। संचालन राहुल कटारिया ने किया व आभार दिनेश कांकरेचा ने माना।