उर्जा मंत्री ने श्रमिकों के भुगतान के लिए लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
उज्जैन। संयुक्त संघर्ष समिति के पत्र के प्रत्युत्तर में म.प्र.
कर्मचारी कल्याण परिषद अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा की पहल पर उर्जा मंत्री
पारस जैन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि बिनोद मिल्स
श्रमिकों की बकाया राशि के लिए सर्वोच्च न्यायालय से अपील वापस ले ली
जाए। इस हेतु शीघ्र निर्णय लेने की अपील भी की।
उक्त बात बिनोद मिल्स संघर्ष समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए
हरिशंकर शर्मा ने श्रमिकों को बताई। वक्ताओं में ओमप्रकाश भदौरिया, संतोष
सुनहरे, मेवाराम, फूलचंद परिहार, शंकरलाल वाडिया, वीरेन्द्रसिंह कुशवाह,
प्रद्योत चंदेल मौजूद थे जिन्होंने दिवंगत श्रमिकों के बच्चों को शासकीय
सेवा में प्राथमिकता देने की शासन से मांग की है।