top header advertisement
Home - उज्जैन << इंडियन डेंटल एसोसिएशन की कार्यशाला संपन्न, डॉ वर्मा ने बताया 16 जनवरी 19 से शुरू होगी डेंटल कॉन्फ्रेंस

इंडियन डेंटल एसोसिएशन की कार्यशाला संपन्न, डॉ वर्मा ने बताया 16 जनवरी 19 से शुरू होगी डेंटल कॉन्फ्रेंस



उज्जैन। इंडियन डेंटल एसोसिएशन उज्जैन शाखा द्वारा होटल विक्रमादित्य मैं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मैं मुख्यवक्ता के रूप मैं डॉ देशराज जैन अध्यक्ष म.प्र. दन्त चिकित्सा परिषद उपस्थित थे। डॉ मनीष वर्मा सचिव मप्र आईडीए , डॉ राजीव श्रीवास्तव एवं डॉ गगन जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। अध्यक्षता डॉ अभिषेक जीनवाल ने की ।संचालन डॉ माधुरी रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम मैं डॉ जैन ने दन्त चिकित्सा के आधुनिक उपचारो के बारे मैं जानकारी दी ।डॉ वर्मा ने इंडियन डेंटल कांफ्रेंस की जानकारी दी जो कि 16 से 18 जनवरी 2019 को तक इंदौर मैं आयोजित होगी। इसके साथ ही उपस्थित दन्त चिकित्सकों को जानकारी दी गयी | कार्यक्रम में वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ के सी गुप्ता, डॉ आर .मुदगल,  डॉ प्रवीण सक्सेना,  डॉ प्रीति सिंह के साथ ही नगर व जिले के  चिकित्सक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अंत मैं आभार प्रदर्शन डॉ अंकित बाबर ने माना |

Leave a reply