top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्वाल संग कान्हा ने चराई गईया, गौचारण दर्शन में पंक्षियों की चहचहाहट ने मोहा मन

ग्वाल संग कान्हा ने चराई गईया, गौचारण दर्शन में पंक्षियों की चहचहाहट ने मोहा मन


 

उज्जैन। श्री माहेश्वरी सभा द्वारा गोलामंडी स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर में आयोजित अधिकमास उत्सव में ज्येष्ठ बिदी दशमी पर गौ चारण विशेष दर्शन हुए। झांकी में भगवान कृष्ण के साथ ग्वाले गाय चराते नजर आए। पंक्षियों की चहचहाहट, खरगोश और कछुआ सजीव रूप में विचरण करते दिखे।

मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार उत्सव के लाभार्थी राजकुमार आनंदीलाल भूतड़ा एवं राधाबाई भूतड़ा रहे। मुख्य संयोजक कैलाश नारायण राठी की उपस्थिति में विष्णुकांता अशोक भूतड़ा, मनोरमा रमेशचंद्र श्रीमालु, पुष्पादेवी श्याम लखोटिया, ओमप्रकाश भूतड़ा, अलका भूतड़ा, राजेश गिलड़ा, मेघना संजुल राठी, वंदना प्रमोद जेथलिया, संतोष काबरा, जगदीश मूंदड़ा, आशा गिरीश भट्टड़, मंगल भट्टड़, राकेश काकाणी, ममता घनश्याम बाहेती ने आरती की। कैलाश नारायण राठी ने बताया कि अधिकमास उत्सव के दौरान ही पूरे माह विष्णुसागर पर बालकृष्ण भंसाली द्वारा शीतल जल की व्यवस्था की गई है। 

Leave a reply