top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता के हितग्राहियों को 13 जून को लाभान्वित किया जायेगा

मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता के हितग्राहियों को 13 जून को लाभान्वित किया जायेगा


 

    उज्जैन । मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तर्गत 13 जून को पूर्वाह्न 11 बजे से ब्लॉक स्तरीय हितग्राही सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। ब्लॉक स्तरीय हितग्राही सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के हितलाभ के साथ-साथ मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना में भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। हितग्राहियों का चिन्हांकन एएनएम द्वारा प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड में किया जा रहा है। हितग्राहियों को योजना का लाभ देने के लिये आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से चाहे गये हैं।

    कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर कहा है कि मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना में चिन्हित हितग्राहियों को राज्य स्तरीय हितग्राही सम्मेलन में अनिवार्य रूप से लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाये। हितग्राही से गर्भवती महिला या पति का श्रमिक पंजीयन कार्ड, परिवार एवं गर्भवती महिला की समग्र आईडी, हितग्राही का आधार कार्ड, हितग्राही का आधार से लिंक बैंक खाते की जानकारी अनिवार्य रूप से चाही गई है। जिन हितग्राहियों के पास उक्त दस्तावेज या पंजीयन नहीं है, उनका पंजीयन करवाने के लिये एएनएम द्वारा प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित हितग्राहियों को दस्तावेज एवं पंजीयन तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने सम्बन्धितों को दिये हैं। उल्लेखनीय है कि प्रथम अथवा द्वितीय सन्तान हेतु माह जुलाई-2017 अथवा उसके पश्चात गर्भ धारण करने वाली ऐसी महिलाएं, जिनकी तृतीय अथवा चतुर्थ प्रसव-पूर्व जांच नहीं हुई हो, वे तत्काल स्थानीय एएनएम द्वारा सम्पर्क कर जांच कर उनका एमसीपी कार्ड अद्यतन किया जाये। ब्लॉक स्तर पर आयोजित हितग्राही सम्मेलन में प्रतीकात्मक रूप में न्यूनतम पांच हितग्राहियों को आमंत्रित कर जनप्रतिनिधि के हाथों सांकेतिक चेक का वितरण कराया जायेगा।

 

Leave a reply