हितग्राहीमूलक योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण के लियेब्लॉक स्तरीय हितग्राही सम्मेलन 13 जून को आयोजित होंगे
उज्जैन । मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अन्तर्गत अन्त्येष्टि अनुग्रह भुगतान, प्रसूति सहायता आदि योजनाओं तथा पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। इसके लिये ब्लॉक स्तरीय हितग्राही सम्मेलन 13 जून को पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित किये जायेंगे। सम्मेलन में हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के हाथों सार्वजनिक रूप से हितलाभी वितरित किये जायेंगे।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आयुक्त नगर पालिक निगम, जिले के समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने खण्ड स्तरीय मुख्यालय पर सम्मेलन आयोजित कर हितग्राहियों को सार्वजनिक रूप से उन्हें हितलाभ वितरित किया जाये। समारोह में क्षेत्रीय विधायक, जिला पंचायत के सदस्यगण, जनपद अध्यक्ष, जनपद पंचायतों के सदस्य, सरपंच, गणमान्य नागरिकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाकर उनके हाथों से हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
ब्लॉक स्तरीय हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सन्देश का सीधा प्रसारण होगा। सम्मेलन में अन्त्येष्टि सहायता, अनुग्रह सहायता, लाड़ली लक्ष्मी, मातृ वन्दना, प्रसूति सहायता, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, पट्टा वितरण के साथ ही अनेक योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जायेगा।