top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री जैन के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय किसान सम्मेलन सम्पन्न

ऊर्जा मंत्री श्री जैन के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय किसान सम्मेलन सम्पन्न


प्रोत्साहन राशि ला रही किसानों में वृद्धि, किसानों की आय दोगुनी करने का हरसंभव प्रयास, सरकार ने किसानों को कई हितलाभ उपलब्ध कराये

    उज्जैन । प्रोत्साहन राशि ला रही किसानों में वृद्धि। किसानों की आय दोगुनी करने का हरसंभव प्रयास मध्य प्रदेश सरकार कर रही है। सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिये विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू कर उन्हें कई हितलाभ उपलब्ध कराये हैं। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना प्रदेश में लागू कर प्रमुख कृषि फसलें जैसे- गेहूं, चना, मसूर, सरसों एवं धान की कृषि लागत बढ़ने एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिये कृषकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

    इस आशय के विचार ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत कृषि उपज मंडी उज्जैन के प्रांगण में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि प्रदेश में पहले सात लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती थी और आज वर्तमान में प्रदेश में लगभग 40 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो रही है। पहले विद्युत का उत्पादन भी कम हो रहा था और आज प्रदेश में इतनी विद्युत पैदा की जा रही है, कि किसानों को पर्याप्त बिजली देने के अलावा अन्य प्रदेशों में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के साथ-साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों के हितग्राहियों के लिये अनेकों योजनाएं लागू कर लाभ पहुंचाया है। साथ ही प्रदेश के विकास में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि सरकार के द्वारा जो भी घोषणाएं की गई हैं, उन्हें पूरी करने का लगभग शत-प्रतिशत प्रयास किया है।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा समस्त वर्गों के लिये जनहितैषी योजनाएं लागू कर आमजन को लाभ पहुंचाया है। किसानों के हितों में भी अनेक काम किये हैं। किसानों की उपज का अधिक लाभ मिले, इसके लिये उन्होंने नित-नई योजनाएं लागू कर लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना लागू कर किसानों की उपज का समर्थन मूल्य के अलावा प्रोत्साहन राशि किसानों के बैंक खातों में करोड़ों रूपये सीधे पहुंचाया है। प्रो.मालवीय ने कहा कि जिस तरह परिवार के मुखिया परिवार के समग्र हित के लिये कार्य करता है, उसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेशवासियों को परिवार का मानकर उनके लिये कार्य कर रहे हैं।


 

कार्यक्रम में उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ.मोहन यादव ने कहा कि समाज के समग्र वर्ग की चिन्ता करे, वहीं सच्ची सरकार है और यह कार्य प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान निरन्तर कर रहे हैं। उन्होंने किसानों के दर्द को समझा है, इसीलिये किसानों की उपज का अधिक लाभ देने के साथ-साथ करोड़ों रूपये किसानों के खातों में प्रोत्साहन राशि के रूप में जमा करवाये हैं। महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ किसानों के लिये बनाई गई योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा नदी का पानी मालवा की मुख्य नदी शिप्रा में लाने का कार्य किया है। उनकी सोच है कि नर्मदा का पानी कालीसिंध, पार्वती नदी आदि में भी लाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही किसानों की फसलों की बीमा राशि भी शीघ्र किसानों के खाते में जमा कराने का कार्य किया जा रहा है। श्री श्याम बंसल ने इस अवसर पर कहा कि किसानों की चिन्ता करने वाली राज्य सरकार है और उसके द्वारा प्रदेश में हर क्षेत्र में जबर्दस्त विकास के कार्य किये हैं। पहले और अब में काफी अन्तर हर क्षेत्र में आया है। देश की रीढ़ की हड्डी किसान हैं। सरकार ने किसानों के लिये अनेक कार्य किये हैं।

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना का किसान महासम्मेलन जबलपुर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण प्रदेश के प्रत्येक जिलों में आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में उपस्थित किसानों ने सुना। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जबलपुर में आयोजित किसान महासम्मेलन में लाखों किसानों की प्रमुख फसलों के समर्थन मूल्य के अलावा प्रोत्साहन राशि के रूप में करोड़ों रूपये बटन दबाकर उनके खातों में पहुंचाया है। उज्जैन में आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में अवगत कराया कि वर्ष रबी 2016-17 गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ई-उपार्जित कराये गये समस्त किसानों का डाटाबेस के आधार पर 200 रूपये प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि जिले के 32 हजार 104 किसानों को 67.34 करोड़ पात्र किसानों के खातों में जमा कराई गई है। रबी वर्ष 2017-18 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जित कराने वाले किसानों को 265 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि किसानों के बैंक खातों में जमा किये जाने का निर्णय लिया था। इसके अन्तर्गत जिले के पंजीकृत 48 हजार 656 किसानों के द्वारा उपार्जन केन्द्रों एवं कृषि उपज मंडियों में गेहूं बेचे गये थे, उनकी प्रोत्साहन राशि 103.23 करोड़ किसानों के खातों में सीधे जमा कराई गई है।

रबी 2017-18 में कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत जिले में कुल 46 हजार 634 कृषकों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जित कराने हेतु पंजीयन कराये गये थे। किसानों को 100 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि उपार्जित कराने वाले पात्र किसानों के बैंक खातों में जमा अगले दिनों में कराई जायेगी। इसी प्रकार मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना के अन्तर्गत खरीफ अक्टूबर से दिसम्बर-2017 तक जिले के कुल 62 हजार 532 पंजीकृत किसानों को 57.55 करोड़ का भुगतान आरटीजीएस/नेफ्ट के माध्यम से किसानों के खातों में जमा कराई गई है। जिला स्तरीय किसान सम्मेलन के पूर्व ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन आदि ने भगवान बलराम के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने स्वागत न करवाते हुए अतिथियों ने किसानों को पुष्पहार पहनाकर साफा बांधकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के बाद किसानों के साथ-साथ अतिथियों ने जबलपुर में आयोजित किसान महासम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण सीधे प्रसारण के माध्यम से सुना गया।

जिला स्तरीय किसान सम्मेलन के अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री किशनसिंह भटोल, कृषि उपज मंडी उज्जैन के अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री इकबालसिंह गांधी, श्री कृष्णा यादव, श्रीमती यशोदाबेन बैरागी, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री रामसिंह जादौन, श्री विशाल राजौरिया, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर, कृषि विभाग के संयुक्त संचालक श्री पाण्डेय, कृषि विभाग के उप संचालक श्री सीएल केवड़ा, कृषि वैज्ञानिक डॉ.कौशिक, डॉ.आरपी शर्मा, कृषि उपज मंडी के संचालकगण, किसान आदि उपस्थित थे।            

Leave a reply