14 को चांद दिखा तो 15 को ईद मनाएगा मुस्लिम समाज
ujjain @ दारूल उलूम रजविया गरीब नवाज मदरसा जांसापुरा में इंडियन मुस्लिम एसोसिएशन नूरी के तत्वावधान में बैठक हुई। इसमें सुन्नी हनफी बरेलवी सूफी संतों की विचारधारा के सभी बरेलवी मस्जिद इमाम, कमेटी के सदर मौजूद थे। बैठक में एकमत से तय किया गया कि अगर 14 जून को चांद दिखा तो 15 को और यदि 15 को दिखा तो 16 जून को ईद मनाई जाएगी।