शिप्रा में तीन महिलाओं को डूबने से बचाया
Ujjain @ रामघाट पर शिप्रा नदी में राजगढ़ की तीन महिलाएं डूब जाती। उन्हें गहरे पानी में जाते देख होमगार्ड जवान बाबूलाल, संजय शर्मा, रतनसिंह ने देख लिया जिससे तीनों की जान बचा ली गई। होमगार्ड की कंपनी कमांडर रूबी यादव ने बताया कि राजमल बाई 40, कृष्णाबाई 45 और नारायणबाई 55 साल देवदर्शन और स्नान के लिए उज्जैन आई थी इसी दौरान नदी में नहाते समय गहरे पानी जाने से तीनों डूबने लगी थी।