मामाजी ने आने के लिए कहा है तो जरूर आएंगे : कु. ज्योति
आज भी उसी सादगी और आत्मयीता से मिलते हैं शिवराज सिंह चौहान
सीहोर जिले के ग्राम आकोला में 8 जून की शाम को आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को शामिल होना था। तेज आंधी और बारिश को देखते हुए सभी ग्रामवासी यह मान चुके थे कि मुख्यमंत्री अब नहीं आएंगे और यह कार्यक्रम रद्द होगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ और बच्चे भी आए थे। सामुदायिक भवन में खड़ी 10 साल की ज्योति को पूरा भरोसा था कि मामाजी जरूर आएंगे। ज्योति के पास ही खड़े 60 वर्षीय मांगीलाल ने भी कहा कि, शिवराज ने आने के लिए कहा है तो जरूर आएंगे।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामवासी मुख्यमंत्री को सुनने के लिए एकत्र हुए थे। तभी तेज आंधी चलने लगी, बारिश भी तेज हो रही थी। आंधी में पूरा पंडाल उड़ गया था, कुर्सियां और सामान बिखर गया था। पंडाल में बैठे लोग खुद को बारिश और आंधी से बचाने के लिए सामुदायिक भवन के अन्दर चले गए। जिन्हें सामुदायिक भवन में जगह नहीं मिली वे आसपास के घरों में चले गए।
ग्रामवासी निराश होकर अपने घरों को लौटने ही वाले थे कि तेज आंधी और बारिश के बीच में कई गाड़ियों की रोशनी दिखाई दी। तेज आंधी, बारिश के बाद भी मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुंच गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान कार से उतरकर बारिश में भीगते हुए सीधे सामुदायिक भवन के अन्दर लोगों के बीच पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान को देख बच्चों के चेहरे खिल उठे और बच्चों ने एक साथ आवाज लगाई मामाजी आ गए...... मामाजी आ गए.....। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बच्चों के साथ ही ग्रामवासियों की खुशी भी चेहरे पर झलक रही थी। तेज आंधी के चलते सामुदायिक भवन में बिजली गुल होने के कारण अंधेरा था। कुछ लोगों ने अपने मोबाईल से रोशनी की और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बिना मंच, बिना माईक के लोगों को संबोधित किया। सभी की समस्याएं सुनी और आवेदन लिए।
मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि वे अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाएं। उच्च शिक्षा के लिए फीस सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही जीवन में बदलाव आएगा इसलिए गांव का कोई भी बच्चा अनपढ़ न रहे। उन्होंने किसानों से बात करते हुए कहा कि आज प्रदेश में खेती लाभ का धंधा बन गई है। उन्होंने लोगों को बताया कि 10 जून को प्रदेश के लाखों किसानों के खाते में मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना से 265 रूपए प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि जमा की जाएगी। उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि गरीबों के जीवन में बदलाव लाने वाली मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) 13 जून से शुरू की जा रही है।
मुख्यमंत्री की सादगी और अपनत्व से ग्रामवासी अभिभूत हो गए। कार्यकम में आए मांगीलाल ने कहा कि शिवराज को मुख्यमंत्री बने 13 साल हो गए, लेकिन उनके स्वभाव में कोई बदलाव नहीं आया है। आज भी वह लोगों से वैसी ही आत्मीयता और सादगी से मिलते हैं, जैसे पहले मिला करते थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सबसे मिलकर जाने लगे तो ज्योति और एक अन्य बालिका ने मुख्यमंत्री के साथ फोटो निकलवाया।
आनंद मोहन गुप्ता