श्री चारभुजानाथ मंदिर में हुए नागदमन की झांकी के दर्शन
उज्जैन। श्री माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित अधिकमास उत्सव के दौरान गोलामंडी स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर में ज्येष्ठ बिदी नवमी पर नागदमन विशेष दर्शन का आयोजन हुआ।
मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार उत्सव के लाभार्थी उषा मनसुखलाल झंवर, नीलम डीजी झंवर रहे। मुख्य संयोजक कैलाश नारायण राठी की उपस्थिति में कला महेश मूंदड़ा, विमला राधेश्याम कासर, मंजू हरिनारायण कासर, प्रतिमा गोविंद मूंदड़ा, राजेश रश्मि राठी, अलका भूतड़ा, सत्यनारायण सोमानी, कैलाश सोमानी, नवीन बाहेती, योगेश मंडोवरा, लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, आशा प्रकाश तोतला, दर्शन झंवर आदि ने आरती की।