जिला टास्क फोर्स की बैठक 11 जून को आयोजित होगी
उज्जैन। दस्तक अभियान व मिशन इन्द्रधनुष अभियान के जिले में सफल क्रियान्वयन के लिये जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार 11 जून को प्रात: 10.30 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजू निदारिया ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत राज्य स्तर से चयनित 59 ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गत 23 अप्रैल से सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाकर बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 14 जून से 31 जुलाई तक किया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों में बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर पहचान कर त्वरित प्रबंधन किया जाना है, ताकि बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।