राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का सीधा प्रसारण आज मंडी में, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन और सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय मौजूद रहेंगे
उज्जैन। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत रविवार 10 जून को रबी 2017-18 के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं पर राशि 265 रूपये प्रति क्विंटल के मान से पात्र कृषकों के खाते में प्रोत्साहन राशि जमा कराई जायेगी। जबलपुर में इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। उज्जैन में भी जिला स्तरीय किसान सम्मेलन होगा। यहां के किसानों के लिये जबलपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि उपज मंडी के प्रांगण में प्रात: 11 बजे से किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन होंगे। इसकी अध्यक्षता उज्जैन-आलोट लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय करेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया, विधायक उज्जैन दक्षिण डॉ.मोहन यादव, विधायक महिदपुर श्री बहादुरसिंह चौहान, विधायक तराना श्री अनिल फिरोजिया, विधायक नागदा-खाचरौद श्री दिलीपसिंह शेखावत, विधायक बड़नगर श्री मुकेश पण्ड्या, विधायक घट्टिया श्री सतीश मालवीय, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, मप्र असंगठित कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष श्री सुल्तानसिंह शेखावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री किशनसिंह भटोल, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला और कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री किशोर शर्मा होंगे।