माधव सेवा न्यास में रक्तदान शिविर आज
उज्जैन। माधव सेवा न्यास के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक खंडेलवाल की स्मृति में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आज ९ जून को रक्तदान शिविर आयोजित किया किया जा रहा है।
शिविर संयोजक खगेशसिंह सेंगर ने बताया कि ९ जून को प्रातः ९.३० बजे श्री महाकालेश्वर भक्त निवास, माधव सेवा न्यास, महाकाल मैदान पर आयोजित शिविर में संग्रहित रक्त थेलेसिमिया बीमारी से ग्रषित मरीजों के उपयोग हेतु पहुंचाया जाएगा। शिविर के मुख्य अतिथि मंडी बोर्ड भोपाल के अतिरिक्त प्रबंधक चन्द्रशेखर वशिष्ठ होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. कात्यायन मिश्र करेंगे। शिविर में भाग लेने की अपील न्यास के अध्यक्ष गिरीश भालेराव, सचिव प्रदीप अग्रवाल, सहसंयोजक क्षेमेन्द्र सिंह हाड़ा ने की।