बाबा के दरबार में नियमित दर्शनार्थी परेशान, कलेक्टर से अलग व्यवस्था की मांग
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले नियमित दर्शनार्थियों को
अलग से सुविधा प्रदान करने की मांग को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रवि राय
ने कलेक्टर को पत्र लिखा। जिसमें कहा कि शहर के स्थानीय ऐसे कई लोग हैं
जो बिना बाबा महाकाल के वर्षों से नियमित दर्शनार्थी हैं तथा बाबा महाकाल
के दर्शन के बाद ही अन्न, जल ग्रहण करते, व्यवसाय आरंभ करते हैं, ऐसे
लोगों को घंटों परेशान होना पड़ रहा है।
रवि राय ने पत्र में लिखा कि नियमित बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले
कई श्रध्दालुओं का संकल्प रहता है कि दर्शन उपरांत ही वे अन्न, जल ग्रहण
करेंगे। ऐसे में मंदिर में भीड़ बढ़ने पर वह दो तीन घंटे लाईन में खड़े
रहना, लंबी दूरी तय करना एवं व्यापार व्यवसाय से वंचित होना पड़ता है।
मंदिर में अनेक रास्ते हैं जिन पर नियमित दर्शनार्थियों को अलग से प्रवेश
कराकर दर्शन कराये जा सकते हैं। वर्तमान में दर्शनार्थियों को काफी
परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि गर्मी में अवकाश के कारण बाहर
के श्रध्दालु अत्यधिक मात्रा में आ रहे हैं। रवि राय ने कलेक्टर को पत्र
लिखकर मांग की कि अधिनस्थ अधिकारियों को उक्त व्यवस्था करने हेतु
निर्देशित करें जिससे स्थानीय नियमित दर्शनार्थियों को शीघ्र दर्शन लंबा
घुमावदार रास्ता, समय की बचत एवं रोजी रोटी के साधन पर समय से पहुंचने
जैसी समस्याओं का समाधान हो सके।