संत बालीनाथ प्रतिमा पर माल्यार्पण, उद्यान में किया पौधारोपण
उज्जैन। बैरवा महासभा द्वारा शुक्रवार को राजस्थान सरकार के संसदीय सचिव
जितेन्द्र गोठवाल एवं संत बालीनाथ मेला विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष
सुरजप्रकाश गोठवाल की मौजूदगी में तीन बत्ती चौराहा स्थित संत बालीनाथ की
प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा बागपुरा स्थित संत बालीनाथ उद्यान में
पौधारोपण किया।
बैरवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्वप्रेमी के अनुसार इस अवसर
पर पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, पूर्व झोन अध्यक्ष राजेश जारवाल, दीनू
बड़ोदिया, महावीर ललावत, जगदीश मरमट, महेश सीतलानी, श्याम मरमट, दीपक
बेलानी, मोहन गेहलोत, प्रभुदयाल बिलावल, शीला मरमट, अनिता बिलावल, कमल
मरमट, हेमराज चंदन, सुनील मेहर, कमल बिलोनिया आदि उपस्थित थे।