वासुदेव लीला में सजी कृष्ण जन्म की झांकी
उज्जैन। गोलामंडी स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर में चल रहे अधिकमास उत्सव के दौरान ज्येष्ठ बिदी अष्ठमी पर वासुदेव लीला का आयोजन किया गया जिसमें कृष्ण जन्म की आकर्षक झांकी के दर्शन हुए। कड़कड़ाती बिजली और गिरते पानी के बीच वासुदेव और भगवान कृष्ण की झांकी को हजारों श्रध्दालुओं ने निहारा।
मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार उत्सव के लाभार्थी विष्णुकांता रामरतन लढ्ढा एवं सीमा विशाल लढ्ढा रहे। अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा एवं मुख्य संयोजक कैलाशनारायण राठी की उपस्थिति में सुशीला मोहनलाल हेड़ा, इंद्रा नवनीत आगीवाल, सुनीता अतुल देवपुरा, मांगीलाल बाहेती, भगवती राठी, अलूका भूतड़ा, राजकुंवर बृजमोहन राठी, कृष्णा अशोक लढ्ढा, उर्मिला झंवर, कमलादेवी वल्लभ राठी, श्वेता अमूल लढ्ढा, रमीला मुरली हेड़ा आदि ने आरती की।