सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाये
उज्जैन। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने शुक्रवार 8 जून को शाम को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों से या मुझसे सम्पर्क कर प्रकरणों का निराकरण किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण में सम्बन्धित शिकायतकर्ता से अधिकारी अनिवार्य रूप से बात करें तो निश्चित ही आधी समस्याओं का समाधान हो सकता है। बैठक में एल-1, एल-2, एल-3 व एल-4 के प्रकरणों की समीक्षा की।
बैठक में अपर कलेक्टर (आईएएस) श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर, जिले के समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।