top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर द्वारा निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

कलेक्टर द्वारा निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा


निर्वाचन के कार्य में लापरवाही न हो और पूरी तन्मयता के साथ कार्य पूर्ण किया जाये

    उज्जैन। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2018 का कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जाकर त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार की जाना है। इस हेतु कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने शुक्रवार 8 जून की शाम को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर जिले के समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं निर्वाचन में लगे अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन के कार्य में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही न बरते और सौंपे गये निर्वाचन के कार्य को पूरी तन्मयता के साथ पूर्ण किया जाये। सौंपे गये कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रारूप प्रकाशन से पूर्व सौंपी गई सूची के सम्बन्ध में जांच की कार्यवाही की जाये। सौंपी गई सूची, जिसमें समान फोटो एक ही वोटर लिस्ट में एक से अधिक संख्या में हैं, इसमें जितनी जगह भी समान फोटो हैं, उन सभी मतदाता का भौतिक सत्यापन उससे सम्बन्धित सभी व्यक्तियों से करवा कर उन सभी प्रविष्टियों एवं फोटो सही हो, ये ईआरओ नेट में डालना सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसी तरह दूसरे प्रकार की सूची उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें नाम उसी विधानसभा से एक से अधिक वोटर लिस्ट में रीपिट या नाम दोहरा रहे हैं, उन नामों का भी बीएलओ एवं सुपरवाइजर द्वारा मौके पर जाकर शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन कर सही प्रविष्टि बीएलओ रजिस्टर एवं ईआरओ नेट में की जाये। दोनों श्रेणी की सूचियों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा किया जायेगा। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों के साथ जांच अधिकारी के लिये अलग विभागों के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। दोनों श्रेणी की सूचियों के प्रत्येक भाग के दो-दो मतदाता का स्वयं जांच कर पंचनामा बनाकर हस्ताक्षर करेंगे तथा अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनके अधीन बीएलओ सुपरवाइजर उन्हें दिये गये भाग अनुक्रमांक/पोलिंग स्टेशन की उक्त दोनों श्रेणी की सूचियों में अंकित जांच में शत-प्रतिशत ठीक से भौतिक सत्यापन किया जाये। प्रभारी अधिकारी जांच अधिकारी के माध्यम से उक्त दोनों श्रेणी की सूचियों में उल्लेखित कार्य ठीक से किया जा रहा है, यह देखना सुनिश्चित करेंगे।

    कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उपलब्ध कराई गई दोनों श्रेणी के कामों का ईआरओ नेट में सुधार स्वयं के मार्गदर्शन में कराया जाये। सौंपे गये कार्य को पूर्ण गंभीरता से किया जाये तथा कार्य ठीक से सम्पादित हो, यह भी सुनिश्चित किया जाये। इस सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी इसका प्रमाणीकरण प्रभारी अधिकारी से लिया जाये। कलेक्टर ने इस कार्य के लिये विधानसभा क्षेत्रवार जांच परीक्षण हेतु प्रभारी अधिकारी/जांच अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद के प्रभारी अधिकारी जल संसाधन विभाग के काय्रपालन यंत्री श्री वीरेन्द्र भण्डारी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर के प्रभारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के प्रबंधक श्री जीवन गुप्ता, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना के प्रभारी अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बीबीएस चौधरी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया के प्रभारी अधिकारी गृह निर्माण मण्डल के कार्यपालन यंत्री श्री आरसी पंवार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर के प्रभारी अधिकारी सर्वशिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री बीएमएस परिहार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण के प्रभारी अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री राजीव गुप्ता तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर के प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बीएस मण्डलोई हैं।

    बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जांच के लिये नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि तय समय-सीमा में सौंपे गये कार्य को सम्पादित कर लिखित प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करें। नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित क्षेत्र के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर (आईएएस) श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, जिले के समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a reply