top header advertisement
Home - उज्जैन << राशन दुकानों को जुलाई माह का29 लाख क्विंटल से अधिक खाद्यान्न आवंटित

राशन दुकानों को जुलाई माह का29 लाख क्विंटल से अधिक खाद्यान्न आवंटित


उज्जैन । मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनांतर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राज्य के जिलों में जुलाई माह के लिये 29 लाख 76 हजार 454 क्विंटल का खाद्यान्न आवंटित कर दिया गया है। खाद्य विभाग द्वारा जारी आवंटन आदेश में 18 जून, 2018 तक खाद्यान्न राशन दुकानों पर खाद्यान्न प्रदाय करने के निर्देश दिये गये हैं।

संचालक खाद्य श्रीयुत श्रीमन शुक्ला ने बताया कि कुल आवंटित खाद्यान्न में 22 लाख 29 हजार 246 क्विंटल गेहूँ और 7 लाख 47 हजार 208 क्विंटल चावल शामिल है। उन्होंने बताया कि दिनांक 4 जून, 2018 की स्थिति में समग्र पोर्टल पर सत्यापित अंत्योदय अन्न योजना के 13 लाख 88 हजार 533 परिवारों और प्राथमिकता परिवारों के 4 करोड़ 98 लाख 9 हजार 350 सदस्यों के लिये खाद्यान्न का आवंटन किया गया है।

संचालक खाद्य ने बताया कि अंत्योदय अन्न योजना के परिवारों को 35 किलोग्राम और प्राथमिकता परिवारों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य के मान से एक रुपये किलोग्राम की दर से वितरण किया जायेगा। खाद्यान्न का प्रदाय स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के प्रदाय केन्द्रों से शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर 18 जून तक किया जायेगा। उचित मूल्य दुकानवार, निकायवार, जिलेवार आवंटन समग्र पोर्टल की वेबसाइट www.food.mp.gov.in पर उपलब्ध है।

 

Leave a reply