मंत्री श्री जैन द्वारा गर्मी में राहत देने के लिये किसानों को छाछ वितरित की गई
उज्जैन । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन द्वारा शुक्रवार को चिमनगंज मंडी में अपनी उपज बेचने आये किसानों को गर्मी से राहत देने के लिये साँची की छाछ नि:शुल्क वितरित की गई। तेज गर्मी में शीतल छाछ मिल जाने से किसानों और मजदूरों को ठण्डक तो मिली ही, साथ ही कुछ समय आराम भी। छाछ वितरण के पश्चात मंत्री श्री जैन ने स्वयं भी शीतल नमकीन छाछ का सेवन किया।
कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने जानकारी दी कि मंडी में आलू, प्याज, लहसुन और चना लेकर आसपास के गांवों से बेचने के लिये किसान आ रहे हैं। तेज गर्मी में मध्य प्रदेश शासन द्वारा किसानों को शीतल पेय पिलाये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये थे। विगत 27 मई से प्रतिदिन 200 लीटर साँची की छाछ किसानों और मजदूरों में नि:शुल्क वितरण के लिये मंडी के प्रांगण में आ रही है। मंडी के व्यापारी और समाजसेवी भी बढ़-चढ़कर किसानों को छाछ वितरण कर रहे हैं। छाछ के अलावा ठण्डे पानी की व्यवस्था भी जगह-जगह मंडी में की गई है, ताकि तेज गर्मी में आये किसान पेयजल और छाछ का पर्याप्त मात्रा में सेवन कर सकें।
श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के प्रयासों से किसानों को गर्मी में राहत प्रदाय की जा रही है। विश्राम के लिये कुछ स्थानों पर शेड भी लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन सदैव जनकल्याण के लिये तत्पर रहते हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा भीषण गर्मी में अपनी उपज बेचने के लिये मंडी में आ रहे किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो, इस बात का विशेष खयाल रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्णय लिया गया कि समस्त मंडियों में किसानों को शीतल पेय प्रदाय किये जायें। हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा जनकल्याण योजना की भी शुरूआत की गई है। सभी पात्र हितग्राही और श्रमिक वर्ग के लोग इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लें। ऊर्जा विभाग हितग्राहियों को सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 200 रूपये फ्लेटरेट पर बिजली मुहैया कराई जायेगी। केवल ऐसे लोग जो आय करदाता हैं या जिनके पास ढाई एकड़ से अधिक जमीन है, वे इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे। मंत्री श्री जैन ने जानकारी दी कि शासन द्वारा 14 हजार 600 करोड़ रूपये की सब्सिडी विद्युत के क्षेत्र में किसानों को उपलब्ध कराई जायेगी। किसानों को शीतल पेय उपलब्ध करवाना एक अच्छी पहल है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहि