top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक श्री शेखावत ने पेयजल टेंकर के लिये 21 लाख 48 हजार रूपये स्वीकृत किये

विधायक श्री शेखावत ने पेयजल टेंकर के लिये 21 लाख 48 हजार रूपये स्वीकृत किये


 

    उज्जैन । खाचरौद-नागदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत ने अपने क्षेत्र के 14 ग्राम पंचायतों में पेयजल टेंकर के लिये 21 लाख 48 हजार 832 रूपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।

    आदेश के मुताबिक जनपद पंचायत खाचरौद की ग्राम पंचायत बटलावदी, भीकमपुर, चंदवासला, संडावदा, पिपलोदापंथ, बरथून, गोठड़ा, लसुड़ियाखेमा, रूनखेड़ा, लुसड़ावन, बिरियाखेड़ी, उमरना, डाबरी तथा निमाड़ी में पेयजल टेंकर क्रय करने के लिये प्रति एक टेंकर हेतु एक लाख 53 हजार 488 रूपये के मान से कुल 21 लाख 48 हजार 832 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। पेयजल टेंकर क्रय करने की क्रियान्वयन एजेन्सी एमपी स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन चिमनगंज मंडी उज्जैन रहेगी।

 

Leave a reply