विकास खण्ड स्तरीय किसान सम्मेलन, 10 जून को आयोजित होंगे
उज्जैन । राज्य शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये गये हैं कि गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों की समर्थन मूल्य पर की गई खरीदी के लिये किसानों को प्रोत्साहन राशि का वितरण 10 जून से किया जायेगा। उक्त राशि किसानों के खाते में 10 जून को डाली जायेगी। राशि वितरण के प्रमाण-पत्र प्रदेश में विकास खण्ड स्तरों पर समारोह आयोजित कर वितरित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री जबलपुर में मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
विकास खण्ड स्तरीय समारोह में प्रात: 11 बजे से कृषक संगोष्ठी आयोजित होगी। दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जबलपुर में दिये जाने वाले उद्बोधन का सीधा प्रसारण होगा तथा शाम 3 बजे से प्रदर्शनी एवं कृषि विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित किसानों से चर्चा की जायेगी। इस कार्यक्रम के लिये कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में एलईडी टीवी लगाने, कार्यक्रमों में क्षेत्रीय विधायक, सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को करने के निर्देश दिये गये हैं। कृषक संगोष्ठी में राज्य सरकार द्वारा किसान हित में लिये गये निर्णयों की जानकारी, सॉईल हेल्थ कार्ड की जानकारी, नवीनतम कृषि तकनीक फसल चक्र, अन्तवर्ती फसल, मेड़ों पर वृक्षारोपण, जैव खेती का प्रचार, नरवाई जलाने के दुष्परिणाम, कष्टम हायरिंग सेन्टर, पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन एवं बांस रोपण के बारे में उपयोगी जानकारी दी जायेगी