top header advertisement
Home - उज्जैन << छात्र कर्मठता एवं परिश्रम से ही आगे बढ़कर अपने लक्ष्य को साधें

छात्र कर्मठता एवं परिश्रम से ही आगे बढ़कर अपने लक्ष्य को साधें


 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कैरियर काउंसलिंग पहल के शुभारम्भ अवसर पर विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिये

    उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार 8 जून को भोपाल के न्यू मार्केट स्थित समन्वय भवन में दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के माध्यम से सीधे विद्यार्थियों के भविष्य में विभिन्न कैरियर अकादमिक विकल्पों के बारे में जानकारी देने के लिये बनाई गई योजना 'हम छू लेंगे आसमां' के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया। पूरे प्रदेश के जिलों के साथ-साथ उज्जैन जिले के  शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मुख्यमंत्री श्री चौहान के कैरियर काउंसलिंग पहल के कार्यक्रम के सीधे संवाद को सुना गया। माधव नगर शासकीय उत्कृष्ट उमावि के साथ-साथ जिले के घट्टिया, खाचरौद, बड़नगर, महिदपुर, तराना के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मुख्यमंत्री के सीधे संवाद को सुना गया। इस अवसर पर उज्जैन जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल, आरएमएसए के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, प्रभारी प्राचार्य श्री ब्रजेश शर्मा, शिक्षक, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सीधे संवाद में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विद्यार्थी अपनी कर्मठता एवं परिश्रम से आगे बढ़कर अपने लक्ष्य को साधें। विद्यार्थी अपने जीवन में आत्मविश्वास बरकरार रखकर आगे बढ़ें। इतिहास रचने के लिये कड़े परिश्रम करने की आवश्यकता होती है, इसलिये विद्यार्थी खूब मेहनत कर अपने लक्ष्य को साधें।

    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 'हम छू लेंगे आसमां' योजना के दूसरे चरण के शुभारम्भ अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपने कैरियर बनाने के साथ-साथ अपने दोस्तों को भी मार्गदर्शन दें। कोशिश करने वालों की कभी भी हार नहीं होती है। राज्य सरकार होनहार विद्यार्थियों के आगे बढ़ने में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होने दी जायेगी। आगे बढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ राज्य सरकार हरसंभव उनके साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटा-बेटी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और अपना और अपने परिवार, देश, प्रदेश का नाम रोशन करें। कैरियर काउंसलिंग के द्वितीय चरण में कक्षा 12वी की परीक्षा में 70 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले बच्चों की काउंसलिंग की गई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर दूरभाष पर सीधे विद्यार्थियों के पूछे गये सवालों का जवाब संतोषपूर्वक दिया गया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जिन विद्यार्थियों के सवाल छूट गये हैं, वे विद्यार्थी लिखित में या ईमेल पर मुझे सीधे भेज सकते हैं, ताकि उनको लिखित में जवाब दिया जा सके।

    उल्लेखनीय है कि 'हम छू लेंगे आसमां' मुख्यमंत्री कैरियर काउंसलिंग पहल योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य में उपलब्ध विभिन्न कैरियर/अकादमिक विकल्पों के बारे में आधुनिक तकनीक एवं काउंसलिंग विशेषज्ञों के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करना है। यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास तथा रोजगार विभाग आदि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सीधे फोन नम्बर 07552762590 कॉल कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान मुख्यमंत्री से सीधे सवाल कर किया गया। पहले चरण में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 मई को भोपाल के मॉडल स्कूल टीटी नगर से आकाशवाणी और दूरदर्शन के माध्यम से प्रदेश के विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया था। इस पहले चरण में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले कक्षा 12वी के छात्रों को शामिल किया

 

Leave a reply