top header advertisement
Home - उज्जैन << डॉ. शर्मा को अ. भा. व्यंग्य पुरस्कार

डॉ. शर्मा को अ. भा. व्यंग्य पुरस्कार


उज्जैन। शब्दनिष्ठा, अजमेर (राजस्थान) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय आचार्य रत्नलाल विद्यानुग स्मृति व्यंग्य प्रतियोगिता में उज्जैन के डॉ. प्रभाकर शर्मा की व्यंग्य रचना 'गडरिया विमर्शÓ को चयनित किया गया। प्राप्त ११७ प्रवष्टियों में उनकी रचना को ९ वा स्थान मिला है। डॉ. प्रभाकर शर्मा को अक्टूबर २०१८ में अजमेर स्थित कलारत्न भवन में ढ़ाई हजार रूपये की नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। डॉ. शर्मा की इस उपलब्धि पर सरल काव्यांजलि एवं सहित्य मंथन परिवार के सदस्यो ने हर्ष व्यक्त किया है।
जानकारी सरल काव्यंाजलि के श्री संतोष सुपेकर ने दी। 

Leave a reply