10 जून को होगी राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा
उज्जैन : उज्जयिनी जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में स्व.श्री बाबूलाल सूर्यवंशी की स्मृति में एक दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा का आयोजन 10 जून को आयोजित किया जाएगा। इस शतरंज स्पर्धा में विजेताओं को 15 हजार से ज्यादा की नगद राशि दी जाएगी। स्पर्धा में हर वर्ग के शतरंज खिलाड़ी भाग लेंगे। स्पर्धा सुबह 9 बजे माधवनगर रेलवे स्टेशन के सामने भारतीय ज्ञानपीठ महाविद्यालय शतरंज कक्ष में होगी। स्पर्धा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु शाम 6 से 8 बजे तक रमेशचन्द्र शर्मा मोबाईल नंबर 9826240704 एवं जयेश खत्री मो.न. 8889321007 से संपर्क कर सकते है। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को सार्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।