घर में लगी भीषण आग, युवती की जिंदा जलने से मौत
ujjain @ उज्जैन के मायापुरी स्थित एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के दौरान घर में फंस जाने के कारण 16 वर्षीय युवती जिंदा जल गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। हादसे के वक्त युवती के माता-पिता बैंक गए थे। युवती का परिवार मजदूरी करता है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आज दोपहर देवासगेट थाना छेत्र की माया पूरी में हर्दय विदारक हादसा हो गया जहा अज्ञात कारणों से घर में लगी आग में युवती ज़िंदा जल गयी घटना के समय युवती घर में अकेली थी आसपास के लोगो ने युवती की चीख सुनकर फायर ब्रिगेड को सुचना दी जबतक फायर ब्रिगेड की दमकल मोके पर पहुंची तब तक युवती जिन्दा जल चुकी थी देवासगेट थाना प्रभारी शिव निनामा ने बताया की आज करीब 12 बजे थाने पर मदन जुनवाल निवासी मायापुरी के घर आग लगने की सुचना मिली थी जहा फायर ब्रिगेड और थाने का बल पहुंचा और आग पर काबू पाया घर में जब आग लगी तब मदन की 16 वर्षीय बेटी शिवानी घर में मोजूद थी जहा उसकी ज़िंदा जलने से मौत हो गयी घटना के वक्त मृतका के माता पिता बैंक गए थे जहा जानकारी लगने पर वे पहुंचे जबतक सबकुछ ख़त्म हो चुका था हादसे का कारन अभी अज्ञात बताया जा रहा हे पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू कर दि है।