जल्द जारी होंगे अध्यापकों के शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश
Ujjain @ आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में उज्जैन में संघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष पटेल ने बताया कि शीघ्र ही अध्यापकों के शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश जारी होंगे। शिक्षा विभाग में संविलियन होने पर अध्यापकों को विभाग में सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा आैर वह अध्यापक राज्य के कर्मचारी बन जाएंगे। विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के समान पेंशन को छोड़कर सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। सभी अध्यापकों को उनकी नियुक्ति दिनांक से ही लाभ मिलेगा।