कालिदास अकादमी में आज प्रस्तुति देंगी रोबो गर्ल
उज्जैन। रॉक डांस अकादेमी के 10 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक उत्सव 2018
का आयोजन आज 8 जून को कालिदास अकादमी स्थित संकुल हॉल में होगा। जिसमें
इंदौर की रोबो गर्ल अपनी रोबोटिक स्टाईल में मंच से अपनी प्रस्तुति
देंगी।
समारोह में अतिथि के रूप में कलेक्टर मनीषसिंह तथा एसपी सचिन अतुलकर
उपस्थित रहेंगे। इस दौरान अकादमी के बच्चों के साथ ही सोनी टीवी के
डांसिंग शो सुपर डांसर चैप्टर टू में हिस्सा लेकर अपनी रोबोटिक स्टाईल से
दर्शकों को अचंभित कर देने वाली इंदौर की डांसर मुस्कान शर्मा भी
प्रस्तुति देंगी। 5 साल की उम्र से डांस सीख रही तथा प्रतिदिन 12 घंटे
प्रैक्टिस करने वाली मुस्कान शर्मा रोबो गर्ल के नाम से मशहूर हैं।